हरिद्वार

वक्फ संशोधन बिल को लेकर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष इसे बताया मुस्लिम अधिकारों का हनन, राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को दी नसीहत

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जहां विपक्ष ने इसे मुसलमानों के खिलाफ कानून बताया। वहीं सत्ता पक्ष के लोगों ने इस बिल को कमजोर मुस्लिमों के लिए हितकारी बताया। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों के अलावा एआईएमआईएम सबसे ज्यादा हमलावर दिखी। पार्टी प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने जहां बिल को लेकर संसद में खुला विरोध किया तो, वहीं उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इसके विरोध में खुलकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डा० नैयर काजमी ने तो इसे वक्फ की संपत्ति को हड़पने वाला कदम बताया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बिल को लेकर अपना खुला विरोध प्रकट किया। उत्तराखंड बोर्ड अध्यक्ष द्वारा पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर औवेसी के प्रति की गई टिप्पणी पर उन्होंने अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष के बारे में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को सही जानकारी नहीं है और वह झूठ बोलकर उनपर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, पहले उनके बारे में पूरी सच्चाई जाने। डा० काजमी ने शायराना अंदाज में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बैरिस्टर ओवेसी हक को बचाने और कौम की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button