हरिद्वार

आल इंडिया डांस कंपटीशन ड्रीम सीजन-2 का आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मानव अधिकार संरक्षण समिति के तत्वावधान में आल इण्डिया डांस कम्पटीशन सीजन 2 का हरिद्वार का आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। आयोजन का उद्घाटन करते हुए हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि मानव अधिकार संरक्षण समिति मानव के उत्थान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। लोगों के अन्दर बैठी हुई उस शक्ति का निखार कर रही है, जो हमारे भविष्य की धरोहर है। उन्होंने प्रतियोगी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि डांस के माध्यम से कला का निखार किया जा सकता है। ये नन्हे मुन्हे बच्चे इस मंच पर अपनी कला को बिखेरकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय सृजनात्मकता की एक विशेष पाठशाला हैं, जहां से मानव को मानव बनाने का वैदिक प्रशिक्षण दिया जाता है। मानव अधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय महामंत्री लायन श्रीराम गुप्ता ने कहा कि समिति के द्वारा आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन-2 के समन्वय से यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हरिद्वार व अन्य प्रान्तों से पधारे बच्चों की कला का मंचन किया जा रहा है। यह मंच आने वाले समय में हरिद्वार का नाम तो रोशन करेगा ही साथ ही बाहर से आए हुए बच्चों का व्यक्तित्व निखार भी करेगा। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा० विशाल गर्ग ने कहा कि आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन-2 के द्वारा बच्चों के अन्दर छिपी हुई कला को निखारने का काम किया जा रहा है। समिति के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री विमल गर्ग ने कहा कि प्राचीन काल से ही नृत्य की कला लोगों को रिझाने के लिए की जाती थी। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नृत्य कला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है, समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने कहा कि आल इण्डिया डांस कम्पटीशन ड्रीम सीजन-2 की तैयारियां पिछले कुछ समय से की जा रही थी। इस कम्पटीशन में बाल्यावस्था के बच्चे सहभागी हुए, जिनका समिति के पदाधिकारियों द्वारा चयन किया गया, उसके पश्चात् उन बच्चों की कला का उत्कर्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। फरीदाबाद की जिला अध्यक्षा महिला विंग नुपूर पाल ने कहा कि समिति उत्तराखण्ड के अलावा अन्य प्रान्तों में भी विशेष कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भारत परम्पराओं व संस्कारों का देश है प्रत्येक भारतीय समाज और परम्पराओं से जुड़ा है। समाज और देश को सुदृढ़ करने में नृत्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। वी बॉयज सेंटर कनखल के संचालक विशाल ने कहा कि शो का उद्देश्य देश की प्रतिभा को उत्तम मंच प्रदान करना है, उन्होने कहा कोरोना महामारी की वजह से यह सीजन के ऑडिशन बहुत देर से किया जा रहा है, आल इंडिया डांस कम्पटीशन डांस ड्रीम सीजन भारत में सबसे प्रिय और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक है। विशाल ने कहा कि हम सकारात्मक वातावरण में नृत्य की शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करते हैं। वी बॉयज सेंटर कनखल के सह संचालक सौरभ ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो, डांस ड्रीम सीजन 2 के साथ वापस आ गया है। उन्होने कहा कि जो विद्यार्थी नृत्य में अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए हम ऐसा मंच मुहैया करा रहे हैं। जज के रूप में मन्नी गुसाईं उपस्थित रहे तथा आयोजन में विभिन्न प्रान्तों के 200 बच्चों ने डांस का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में संदीप शर्मा, साहिल तेश्वर, मानसी उप्रेती, रिचा मिश्रा, कुलदीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह, विशाल निगम, विक्की, हन्नी, रवि चंचल, विकास धीमान आदि ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन अनिकेत गौतम ने किया।

Related Articles

Back to top button