हरिद्वार

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया उत्तराखंड सरकार का आभार

गगन शर्मा उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। भारतीय मजदूर संघ की जिला उपाध्यक्ष भानुमति चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के कस्सावान क्षेत्र में सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय वृद्धि पर खुशी जाहिर की और सरकार का आभार जताया। भानुमति चौहान ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1800 रुपये एवं मिनी व सहायिकाओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है और सरकार द्वारा इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना के दौरान जोखिम उठाकर हर जिले में घर-घर जाकर सर्वे के साथ-साथ बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने में भी घर-घर का दौरा उन्होंने किया। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय बाल विकास मंत्री, रेखा आर्य, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, उपनिदेशक सतीश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनन्द भारती, उषा रानी, अन्जू, शमीम बानो, रुकसाना, शाहजहाँ, पूजा, सविता, फरहानाज गुलशन, शाजिया, मीना, सुनीता, गुड्डी, शशि आदि काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button