उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज को लेकर रुड़की के अधिवक्ताओं में रोष
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। हापुड़ में पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों पर की गई बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज प्रकरण में घायल महिला अधिवक्ता व पीड़ित अधिवक्ता के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में बार काँसिल उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान सदस्य राव मुनफैत एवं पूर्व एसपीओ अधिवक्ता अमरीश गुप्ता द्वारा की गई प्रेस वार्ता में बताया गया कि हापुड़ प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश जारी में दण्डित पुलिसकर्मियों के रिपोर्ट दर्ज के उपरांत वकीलों को न्यायिक न्याय दिया जाए। इस अपकृत्य पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करे। उत्तरप्रदेश सरकार या सस्पेंड करे और तत्काल प्रभाव से प्रकरण के दोषी पुलिसकर्मियों को दोष सिद्ध कर दण्ड दिया जाए। अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने कहा कि योगी सरकार ने प्रकरण के दोषियों को चिह्नित करने प्रति पुलिस उच्चाधिकारियों को आदेशित किया था, किंतु अभी तक दण्डित नहीं किये गए।उत्तरप्रदेश सरकार संज्ञान ले, साथ ही पूर्व एसपीओ अमरीश कुमार ने बताया कि प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य हापुड़ प्रकरण से उत्तराखंड व अन्य राज्यों में बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए आमजन नागरिक को न्याय व्यवस्था देने हेतु आपसी तनातनी को बढ़ावा न दे और आपसी तालमेल बिठाने व जन-जन को न्यायिक न्याय दिलाकर सौहार्द माहौल स्थापित करें, साथ ही हम सब अधिवक्ता प्रेस वार्ता के माध्यम से उत्तराखंड सरकार तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड वकीलों की सुरक्षा व्यवस्था सम्बंध में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें। उत्तराखंड के समस्त अधिवक्ता, एशोसिएशन, बार कौंसिल उत्तरप्रदेश व उत्तरखंड द्वारा हापुड़ प्रकरण पर लिए प्रत्येक निर्णय अनुसार कार्य बहिष्कार करेगी। इस अवसर पर मोहम्मद शफी, मयंक गोयल, फरमान त्यागी, अनुज चौहान, भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा, सचिन कुमार, अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।