डेंगू नियंत्रण के लिए सभी वार्डों में किया जाए दवाओं का छिड़काव: डा० विशाल गर्ग
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर भाजपा नेता डा० विशाल गर्ग व पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती को ज्ञापन दिया। भाजपा नेता डा० विशाल गर्ग ने कहा कि डेंगू लगातार बढ़ रहा है। विभिन्न वार्डो में वृहद स्तर से दवाइयों का छिड़काव किया जाना चाहिए। साफ सफाई का विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। जिन स्थानों पर जलभराव होता है। उन स्थानों को चिन्हित कर दवाईयों का छिड़काव होना चाहिए। जिससे डेंगू का लार्वा पनपने से रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास, गमले, बर्तन, कूलर आदि में पानी ना एकत्र होने दें। जागरूकता से ही डेंगू का हराया जा सकता है। संजय चोपड़ा ने कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। कूलर, फ्रीज की ट्रे, पुराने टायर, गमलों आदि में पानी जमा ना होनें दें। पानी के बर्तनों को ढक कर रखें। बच्चों को पूरी आस्तीन की शर्ट पहनाएं। जागरूकता से ही डेंगू का समाप्त किया सकता है। इसमें आमजन अपना सहयोग प्रदान करें।