हरिद्वार

पशु प्रेमियों ने की स्ट्रीट डॉग और अन्य जानवरों पर अत्याचार रोकने की मांग, नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। बुधवार को धर्मनगरी में निराश्रित जानवरों के लिए कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक पशु प्रेमियों ने मुख्य नगर आयुक्त से उनके निगम स्थित कार्यालय में मुलाकात की और स्ट्रीट डॉग और अन्य निराश्रित जानवरों के संबंध में विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि पशुओं खासकर स्ट्रीट डॉग के साथ जगह-जगह क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। उस पर प्रभावी रोक लगाई जानी चाहिए और जिन स्ट्रीट डॉग का बंध्याकरण किया गया है, उन्हे उनके स्थान से शिफ्ट नहीं किया जाए। जहां वे वर्तमान स्थिति में है। उन्हें वहीं छोड़ा जाए। सोनिया अरोड़ा ने निराश्रित पशुओं के गले में रेडियम के पट्टे बांधने की मांग भी की। ताकि जानवरों को वहां दुर्घटना से बचाया जा सके। पारस आहूजा और शिवम् चौहान ने कहा कि बंध्याकरण के पश्चात स्ट्रीट डॉग के व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है। इसके विषय में विशेषज्ञों की राय ली जाए या बंध्याकरण को रोका जाए। अनु अरोड़ा और इंद्रकुमार ने निगम के सभी 60 वार्डाे में पानी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। अमित अरोड़ा और मीनाक्षी बिष्ट ने नगर आयुक्त से कहा कि मांगों को लेकर सभी 60 वार्डाे के पार्षदों के साथ बैठक की जाए। मुख्य नगर आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर कार्य करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले में संदीप अरोड़ा, शिवानी सैनी, हरदीप सिंह, विजय जोशी सहित अन्य पशु प्रेमी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button