लक्सर

लक्सर विधानसभा के डूंगरपुर गांव में पहुंची अनुपमा रावत, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसी

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज शाम लक्सर विधानसभा के डूंगरपुर गांव में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत किसान कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। जहां उन्होंने किसान कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही बैठक को संबोधित किया, अनुपमा रावत के साथ सुशील राठी भी पहुंचे। दोनों ही बड़े नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अनुपम रावत ने कहा कि 2017 में परेड ग्राउंड देहरादून से एक जुमला दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि आप डबल इंजन की सरकार बनाएं और प्रदेश में विकास की गंगा बह जाएगी अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जितने भी कानून बनाए हैं सभी के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोला और जनता की जीत हुई। भाजपा सरकार चाहे केंद्र में हो या प्रदेश में सभी जगह उसे अपने बनाई कानून वापस लेने पड़ रहे हैं यह जनता की जीत है और भाजपा की हार है। वही कार्यक्रम मे पहुंचे सुशील राठी ने कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाह सरकार है इस सरकार ने सभी के साथ तानाशाही की है हाल ही में हिमाचल में 4 सीटों पर हुए चुनाव बीजेपी को करारी हार मिली जिससे सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम मैं कटौती की। इस बार बीजेपी डर रही है 2022 में जहां जहां भी चुनाव होंगे जनता बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।

Related Articles

Back to top button