हरिद्वार

पो हटते ही सुबह सवेरे हरकी पौड़ी क्षेत्र में युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

कानून व्यवस्था को ताखपर रखकर अपराधी खुलेआम दे रहें चुनौतियां

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद, हरकी पौड़ी क्षेत्र के समीप हाथी वाले पुल पर खुलेआम युवक को गोली मारा उतारा मौत के घाट। मामला हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां युवक को गोली मारने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, ओर सूचना मिलते ही पुलिस महक में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने गोली मारने वाले बदमाशों को पकड़ने की धड़पकड़ शुरू कर दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारा कर फरार हो गए गए। वहीं मृतक रेडी पर करता था काम, वही अपराधियों का शरणअस्थली बनता जा रहा है तीर्थ नगरी हरिद्वार। शराब, सट्टा, जुआ, देहव्यापार और कई संगीन अपराध बढ़ने से व्यापारियों में दहशत का माहौल। कानून व्यवस्था को ताखपर रखकर अपराधी खुलेआम दे रहें चुनौतियां।

Related Articles

Back to top button