लक्सर

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन कि किसानो संग बैठक

मांगे पूरी न होने पर महापंचायत और भूख हड़ताल की चेतावनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जिले में आई बाढ़ से किसानों की फसलें पूरी नष्ट हो गई जिससे किसान भुखमरी की कागार पर है ऐसे में प्रदेश की सरकार किसानों की नष्ट हुई फसलों का किसानो को मुआवजा तो दे रही है लेकिन उसमें भी बाढ़ से पीड़ित किसानो के साथ धोखाधड़ी हो रही है जिसके चलते किसानों में भारी आक्रोश है।

बता दे लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी ने बाढ़ से पीड़ित किसानों के साथ बैठक की ओर उन्हें मदद का आश्वासन दिया वही अपने कुनबे को बढ़ाते हुए उन्होंने सूरज भान सैनी को लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई वही बैठक में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अजय वर्मा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा प्रदेश सलाहकार प्रियवत युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान आदि पदाधिकारियो का कहना है प्रदेश सरकार के भरपूर आश्वासन के बाद भी पीड़ित किसानों की वह पूर्ति पूरी नहीं हो पाई जिसके वह अधिकारी थे और तो और जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन किसानों को तो मुआवजा नहीं मिला बल्कि जिनका नुकसान नहीं हुआ कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को मुआवजा दिया गया है, जिसको लेकर उनके द्वारा एसडीएम और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया है, अगर सरकार किसानों की मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो वह लक्सर में जल्द ही महापंचायत कर एक दिन का उपवास रखेंगे कहा की इसके बाद भी अगर सरकार नहीं जागी तो वह किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button