हरिद्वार

मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ स्कूलों के खुलने का समय बढ़ाया जाए: सुनील सेठी

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से की मांग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग करते हुए शीत कालीन समय अवधि देखते हुए स्कूलों के खुलने के समय बढ़ाए जाने की मांग की। सेठी ने बताया कि हर वर्ष दीपावली के बाद छोटे बच्चों के स्कूलों में समय बदलाव लगभग स्कूलों में हो जाता था लेकिन इस वर्ष विशेषकर निजी स्कूलों द्वारा सुबह 7 बजे सुबह 6 बजे छोटे छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है, मौसम में सुबह शाम की बढ़ती ठंडक से बच्चों में वायरल फैल रहा है जिस कारण बच्चे बीमार हो रहे है, जिस कारण स्कूलों के समय में परिवर्तन की जरूरत है विशेषकर निजी स्कूलों द्वारा स्कूलों के खुलने की समयावधि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उचित नहीं। इसलिए शीतकालीन समय शुरुवात को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए जिसके लिए एक पत्र मुख्य शिक्षा निर्देशक को भी प्रेषित किया गया है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, प्रीत कमल, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, एसके सैनी, राकेश सिंह, एसएन तिवारी, पवन पांडे, अनिल कोरी, मनोज कुमार आदि रहे।

Related Articles

Back to top button