हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भगवानपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री सुबोध ने आखिरकार पार्टी को अलविदा कहते हुए आज बसपा का दामन थाम ही लिया। उत्तराखंड बसपा के प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन ने गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर सुबोध राकेश को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा उनको पटका पहनाकर स्वागत किया। जैसा कि कई दिनों से क्षेत्र में चर्चा हो रही थीं, कि बहुत जल्दी सुबोध राकेश भाजपा छोड़ बसपा का दामन थाम सकते हैं, आखिरकार आज उन्होंने इन चर्चाओं पर विराम लगा हाथी पर सवार हो गए। सुबोध राकेश का परिवार लंबे समय से भगवानपुर के राजनीतिक का मुख्य केंद्र रहा है और उनके परिवार की राजनीति बसपा से ही शुरू हुई थी। आज उन्होंने इसे घर वापसी बताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है और आगामी 30 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी का एक विशाल पार्टी विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भगवानपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही आगामी चुनाव का शंखनाद भी होगा। बहरहाल, सुबोध राकेश के भाजपा छोड़ बसपा में जाने से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।