रुड़की

पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश के बसपा मे शामिल होने की अटकले तेज

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) भगवानपुर। पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश के आज बसपा में शामिल होने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बसपा के खेमें से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि संभवत आज दोपहर गाजियाबाद या दिल्ली में बसपा के बड़े नेताओं के समक्ष सुबोध राकेश पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़े सुबोध राकेश वर्तमान कांग्रेस विधायक ममता राकेश से बहुत कम ही वोटों से पराजित हुए थे, हालांकि उस समय मोदी लहर के चलते भगवानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश चुनाव जीत गई थी, अब सुबोध राकेश के दल बदलने की खबर से भगवानपुर विधानसभा के समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं और कांग्रेस खेमें भी इस बात की खलबली मच गई है, देखने वाली बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी से देवर सुबोध राकेश और भाभी ममता राकेश आमने सामने होंगे। आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता जीत का सेहरा किसके सिर बांधेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, किंतु फिलहाल भगवानपुर विधानसभा के समीकरण पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं और अब भगवानपुर सीट पर मुख्य मुकाबला बसपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। सूत्रों से मिली खबर के हवाले से सुबोध राकेश अपने समर्थकों के साथ बसपा हाईकमान के बुलावे पर गाजियाबाद प्रस्थान कर चुके हैं और आज दोपहर बाद तक उनके बसपा में शामिल होने की घोषणा हो ही जाएगी ऐसा माना जा रहा है। अपने बड़े भाई तथा उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के पद चिन्हों पर चलते हुए सुबोध राकेश इस बार भगवानपुर से चुनाव जीतने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने पिछले कई वर्षों से जो राजनीतिक सरगर्मियां तेज की हुई हैं, उससे तो यही समझा जा सकता है कि वे वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना चाहते हैं। कांग्रेस विधायक ममता राकेश भी पूरी तरह से चुनाव मैदान में जुटी हुई हैं और पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों तथा समर्थकों के साथ कोई भी छोटा बड़ा कार्यक्रम नहीं छोड़ रही हैं, उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है, जिसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि गत दिवस देहरादून में हुई राहुल गांधी की विशाल रैली में भी विधायक ममता राकेश ने जबरदस्त भीड़ जुटाकर यह साबित कर दिया कि क्षेत्र में उनका जनाधार अभी कम नहीं हुआ है और वह अगला चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, अब देखना यह है कि मिशन 2022 में जनता जीत का सेहरा किसको पहनाएगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, किंतु भगवानपुर विधानसभा के समीकरण सुबोध राकेश के बसपा में शामिल होने के बाद से पूरी तरह बदले हुए नजर आएंगे और चर्चे इस बात के भी हैं कि भगवानपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुबोध राकेश हरिद्वार की विधानसभा में सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में माने जा रहे हैं। देखने वाली बात यह होगी कि क्या सुबोध राकेश अबकी बार इस सीट पर फतह हासिल कर पाएंगे?

Related Articles

Back to top button