सीपी राधाकृष्णन के देश का 15-वां उपराष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं पिछड़ा मोर्चा ने किया स्वागत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। देश के लोकतांत्रिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। जब प्रख्यात जनसेवक, समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को देश का 15-वां उपराष्ट्रपति चुना गया।उनके उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने की खुशी पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी क्रम में रुड़की भाजपा जिला पदाधिकारी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पंचायत घर, गेस्ट हाउस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० मधु सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होना भारत के गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की विजय है।यह देश के गरीब,शोषित,वंचित और पिछड़े वर्गों के सम्मान को और ऊँचाई देगा।दर्जाधारी,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि यह क्षण पूरे देशवासियों के लिए गर्व का है।उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को और बढ़ाने का कार्य सीपी राधाकृष्णन करेंगे।उनके जीवन की सादगी,ईमानदारी और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रवृत्ति आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।दर्जाधारी,राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर ऐसे जननेता का चुना जाना लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाता है।आज का दिन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सैनी ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन ने सदैव समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए काम किया है।उनके उपराष्ट्रपति बनने से समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों को नई ऊर्जा और विश्वास मिलेगा।भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने सीपी राधाकृष्ण के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव समाज के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा में गुजरा।सामाजिक उत्थान के साथ ही राष्ट्र चेतना में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। जिला उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सुशील त्यागी, तेजपाल मौर्या, प्रवेश प्रिया, सतीश सैनी, संजीव तोमर, कदम सिंह, सुभाष सरीन, पंडित दिनेश कौशिक, सुंदरलाल प्रजापति, बीएल अग्रवाल, सचिन कश्यप, रोमा सैनी, संजय त्यागी आदि ने शुभकामनाएं दी।