भाजपा नेता डा० विशाल गर्ग ने की रेलवे स्थाई समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह से मुलाकात
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने नरेंद्रनगर वेस्टिन रिसाॅर्ट में रेलवे की स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मुलाकात कर कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। डा.विशाल गर्ग ने हरिद्वार से चलने वाली ट्रेन राप्ती गंगा को सप्ताह में तीन बार चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। साथ ही पूर्वांचल से पूरे साल यात्रीयों का हरिद्वार आना जाना रहता है। लोगों की सुविधा के लिए राप्ती गंगा को सप्ताह में तीन बार चलाया जाए। इससे लोगों को भारी राहत मिलेगी। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह लगातार रेलवे को अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं। यात्रीयों को भरपूर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने हरिद्वार में भी अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। हरिद्वार धर्मनगरी में देश दुनिया से यात्री श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में रेल सुविधाएं बढ़ायी जानी चाहिए।