रुड़की

विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने जन्मदिन पर समर्थकों व अनेक लोगों के साथ शिविर में किया रक्तदान

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व पत्रकारों द्वारा शुभकामनाएं दी गयी। विधायक बत्रा के कार्यालय पर प्रातः से ही उनका जन्मदिन मनाने वालों और बधाइयां देने वालों की भीड़ जमा होने लगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने सबसे पहले गुरुद्वारे जाकर माथा टेका, उसके बाद गंगा किनारे स्थित मन्दिर जाकर पूजा-अर्चना कर गरीब लोगों को अपने हाथ से भोजन कराया तथा दान भी किया। दोपहर को अपने कैम्प कार्यालय जाकर स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में लगभग सौ लोगों ने रक्त देकर अपना योगदान दिया।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति व आल इंडिया सूफी संत परिषद के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने विधायक प्रदीप बत्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घ आयु की कामना करते हुए कहा कि प्रदीप बत्रा ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग की सेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के साथ-साथ विधायक ने रुड़की नगर को विकास की बुलंदियों पर पहुँचा कर प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। इस अवसर पर सलमान फरीदी, सैयद नफीसुल हसन, विकास वशिष्ट, आरके शर्मा राही आदि संस्था के सदस्यों ने भी विधायक प्रदीप बत्रा को जन्मदिन की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button