ब्रह्मलीन स्वामी दिव्यानंद गिरिजी महाराज का धर्म के प्रति समर्पण और समाज को सत्य के मार्ग पर अग्रसर करना उनका उद्देश्य था: महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर गिरीजी महाराज
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। कनखल स्थित श्री कृष्ण निवास आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज का अष्टम पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद गिरिजी महाराज के जीवन चरित्र और उनके सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा दी गई। वही महामंडलेश्वर श्री स्वामी गिरिधर गिरीजी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी के पुण्य स्मरण में साधु संतों ने एकत्र होकर आशीर्वचन दिए हैं और जो महाराज की जीवन प्रणाली थी उसी जीवन प्रणाली का प्रवचन आज के युवा पीढ़ी के सामने भी रखा है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी का धर्म के प्रति समर्पण भाव और समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर सत्य के मार्ग पर अग्रसर करना ही उनका उद्देश्य था और कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी सनातनीयों को उस पर चलने के लिए प्रेरित किया गया है इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है।