हरिद्वार

राजकमल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मेरा पहला वोट देश के लिए, मत है अधिकार, न जाए बेकार

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज, हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप सेल) द्वारा छात्र छात्राओं व शिक्षकों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लिये शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल से ललित मोहन जोशी ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। तथा स्वीप सेल से लक्ष्मी ममगई ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। तथा इस लोकतंत्र के पर्व में सभी छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने कहा कि मतदान देश की तरक्की, उन्नति और खुशहाली के लिए होता है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। तथा मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। साथ ही छात्र छात्राओं को जागरूक रहने और 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करे, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार के स्वीप सेल से रवि कुमार तथा धर्मवीर सिंह ने भी अपने विचारो से युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, काजल राजपूत, अंजलि सैनी, अविनाश आदि छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button