Breaking: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लक्सर प्रशासन अलर्ट मोड पर
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए लक्सर प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। उसी क्रम मे आज लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान और कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने लक्सर नगर में एलाउंसमेंट के जरिए लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया आज पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, उनसे सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की जा रही है उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि उन लोगों को भी जागरूक किया जाए जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई।