तालाब में तैरता हुआ मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, गांव में फैली सनसनी
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली के बहादरपुर खादर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तालाब में तैरता हुआ, ग्रामीणों ने देखा सूचना पाकर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। शव की पहचान अनिल उर्फ नीटू पुत्र रतनलाल निवासी बहादरपुर खादर गांव के रूप में हुई। वही मौके पर मौजूद लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया मर्तक अनिल उर्फ पुत्र रतनलाल 28 दिसंबर से लापता था, जिसकी परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस को सीसीटीवी के आधार गांव के तालाब के पास उसके होने के संकेत मिले थे, जिस पर ग्रामीणों और जल पुलिस ने तालाब को बारीकी से खंगाला था पर कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। वही आज सुबह 9 बजे गांव के उसी तालाब में व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने तैरता हुआ देखा, उन्होंने बताया शव का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है जांच की जा रही है।