लक्सर

लक्सर में हादसों को चुनौती देता अधर में लटका पुलिया निर्माण का काम

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहा एक ओर प्रदेश सरकार सड़कों को गढा मुक्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं विभागों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं जिसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार के लक्सर से सामने आया है। लक्सर में रुडकी लक्सर मार्ग पर स्थिति बसेडी खादर गांव के चौराहे पर एक पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है, जहा से रात दिन भारी तादाद में छोटे और बड़े बड़े वाहनों का आना जाना रहता है यहां तक की सैकड़ो स्कूली छात्र भी इसी चौराहे से होकर गुजरते हैं बावजूद इसके इस टूटी पुलिया की सुध लेने वाला कोई नहीं। वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है यह पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है लेकिन संबंधित विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद सिर्फ पुलिया की लीला पोती कर दी गई पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी है ना जाने कब यहां कोई बड़ी घटना घट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ग्रामीणो का कहना है पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन इन घटनाओ से सबब नही ले रहा, सरकार को जल्दी से जल्द इस पुलिया का निर्माण करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहन से बात की गई तो उनका कहना है आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है की पूर्व भी यहां कई एक्सीडेंट हो चुके हैं उन्होंने कहा वह एनएच विभाग से बात करके शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण कराया जाएगा बरहाल आगे देखना होगा कि कब तक इस पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कराया जाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button