रुड़की

77वें गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, पुल जटवाड़ा में फहराया गया तिरंगा

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आज 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुल जटवाड़ा स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में भव्य रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव धन्नू ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मौसम अली, कार्यालय इंचार्ज रहीस अंसारी, दिक्षांत शर्मा सहित समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सम्मानित साथी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी केवल एक दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र, समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए देश और समाज की सेवा करती रहेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button