पिरान कलियर क्षेत्र में मिलेगी जियो कम्पनी के इन्टरनेट की सस्ती और अच्छी सुविधाओं
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। टेलिकॉम वे इन्टरनेट की दुनिया में जियो कम्पनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है, आज के वक्त में जियो कम्पनी पुरे देश में बच्चे बच्चे की जबान पर है जियो कम्पनी का एक मात्र उद्देश्य रहा है कि शहर से लेकर गांव तक सभी को अपनी सेवाएं प्रदान करें इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए। साथ ही साथ जियो कंपनी ने अपने इंटरनेट के कार्य को आगे बढ़ते हुए जिओ air फाइबर की शुरुआत कर दी है इसी क्रम में पिरान कलियर सोहलपुर रोड पर जिओ air फाइबर का ऑफिस का उद्घाटन कुर्बान अली के द्वारा जोरो-शोरों से किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पीरपूरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने रिबिन काट कर ऑफिस का उद्घाटन किया। मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपूरा ने कहा कि आज के वक्त में सभी को अच्छी सुविधाओं की जरूरत है और टेलिकॉम वे इन्टरनेट की दुनिया में जियो से बेहतर कोई नहीं साथ ही साथ रहीस अहमद ने बताया कि पिरान कलियर क्षेत्र में लम्बे समय से लोगों के द्वारा बढ़ती जरूरत को देखते हुए हमने इस ओर कदम बढ़ाया ओर हमें उम्मीद है कि हम कलियर छेत्र के लोगों को अच्छी और सस्ती इन्टरनेट की सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर पीरपूरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार, साबिर राणा, रहीस अहमद. राशिद साबरी, फैजान अली, इरफान हाजी, जिला उपाध्यक्ष राव अरशद, सलमान साबरी, राव इकबाल, मुजफ्फर प्रधान रहीस अलवि, अमजद मलिक, जीशान अली, गुलशाद सिद्दिकी, माजिद अली, मास्टर मौसम अलि समाजवादी व जियो कम्पनी उच्च अधिकारी भी मौजूद रहें वे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।