हरिद्वार

चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए जोन इकाई का किया गठन: चोपड़ा

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामुहिक मात्र संगठन लघु बार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए नगर निगम क्षेत्र की सभी इकाइयों के चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर ज्वालापुर पुल जटवाड़ा तृतीय वेंडिंग जोन इकाई का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष जय भगवान, महामंत्री विजेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुहम्मद कामिल, संगठन मंत्री विजयपाल चुन्नू, सदस्य पंकज केश्वर, हसन अंसारी, प्रमोद कुमार, धर्मपाल सिंह, मोहम्मद कुर्बान, संरक्षक तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप को नियुक्त किया, नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा फूल माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी काफी तादात में फुटकर फ्रूट सब्जी इत्यादि आबादी के क्षेत्र को रोजमर्रा की वस्तु उपलब्ध कराने के लिए आत्मनिर्भर रहकर अपने परिवार की जीविका को संचालित करते चले आ रहे हैं हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पर मात्र एक वेंडिंग जोन विकसित किया गया है जबकि उप नगरी ज्वालापुर में काफी क्षेत्र मे वेंडिंग जोन बनाए जाने की संभावना है जैसे की उन्होंने कहा पुराना पीठ बाजार, न्यू सब्जी मंडी के सामने ईदगाह रोड कांवड़ पटरी सीतापुर इत्यादि क्षेत्रों में भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित में स्थापित किए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से वेंडिंग जोन चिन्हित किया जाना न्याय संगत होगा, ज्वालापुर पुल जटवाड़ा पुणे इकाई के गठन में सम्मिलित हुए प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी, प्रदेश उपाध्यक्ष तस्लीम, रणवीर सिंह, अनूप गोपाल कृष्ण नंद किशोर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button