हरिद्वार

सीएमओ ने किया मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा स्वास्थ्य सेवा वाहन परियोजना का शुभारंभ

इडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड उत्तरी हरिद्वार पाइपलाइन प्रभाग की ओर से सीएसआर फंड से जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमारक) हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग द्वारा अपने सी. एस०आर फंड के अंतर्गत एक मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा स्वास्थ्य सेवा वाहन परियोजना का शुभारंभ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के महाप्रबंधक मानव संसाधन एच एस राय, एन.आर.पी.एल रुड़की के स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह द्वारा बताया गया कि इंडियन ऑयल द्वारा पूर्व में भी जनपद में स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु अक्सर सहयोग प्रदान किया जाता रहा है अब कंपनी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा मोबाइल हेल्थ केयर द्वारा जनपद के दूरस्थ गांव में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाएगी जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अन्य बीमारियों से संबंधित जागरूकता की भी जानकारी दी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्सर क्षेत्र डॉ अनिल वर्मा द्वारा बताया गया कि अक्सर उक्त चयनित गांव के शारीरिक अपंग व वृद्ध जनों को अपनी प्राथमिक चिकित्सा के लिए दूर सरकारी सेवाओं में आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अब इंडियन ऑयल की इस सेवा से उक्त चयनित गांव के ऐसे लोगों को इन समस्याओं से निजात मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी यह मोबाइल हेल्थ सेवा लक्सर व लंढौरा क्षेत्र के 10 गांव हेतु चलाई जाएगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पानीपत से आएएचएस राय ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा पूर्व में भी पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने हेतु इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के अंतर्गत आरोग्यम नाम से परियोजना चलाई गई है जिसमें पूरे देश के अंदर विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाएं चलाई जा रही हैं व देश की स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में उत्तम कार्य किया जा रहा है। एनआरपीएल रुड़की के स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय द्वारा बताया गया की चिन्हित 10 गांव में इंडियन ऑयल के सर के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा निशुल्क सभी प्राथमिक चिकित्सा परामर्श टेस्ट वी दवा वितरण किया जाएगा जिससे उक्त गांव के निवासियों को कहीं बाहर ना जा करके उनके ग्राम के क्षेत्र में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर इंडियन ऑयल की सहयोगी संस्थान रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा द्वारा बताया गया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का पूर्व में भी संस्थान को टीबी परियोजनाओं व अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं में साथ मिलता रहेगा वह आगे भी संस्थान सामाजिक स्वास्थ्य क्षेत्र में इंडियन ऑयल के सहयोग की कामना रखता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह व इंडियन ऑयल से आए अधिकारियों गण द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनआरपीएल रुड़की से शुभम गुप्ता व नवनीत कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button