पिरान कलियर

सभासद अमजद अली ने शिक्षा के अधिकार योजना के तहत 7 गरीब बच्चों को दिलाया मुफ्त एडमिशन

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। वार्ड नंबर 01 चुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, वार्ड नंबर 01 के सभासद अमजद अली ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब बच्चों के लिए निशुल्क एडमिशन की व्यवस्था की। सभासद अमजद अली ने शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत अपने वार्ड के 10 गरीब बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन निशुल्क भरे थे। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। आज, उन 10 बच्चों में से 7 बच्चों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों में हो चुका है, जिनमें सैफिल्ड, सैन माउंट, स्काईलाइन, फ्रीडम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल जैसे नामी स्कूल शामिल हैं। हालांकि, तीन बच्चों का चयन सीटें कम होने की वजह से नहीं हो सका, लेकिन सरकार द्वारा आयोजित सेकंड लॉटरी सिस्टम में उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। सभासद अमजद अली ने आश्वासन दिया कि आगे भी उनके कार्यालय से गरीब अभिभावकों के बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। चयनित बच्चों को नर्सरी से कक्षा 8 तक की मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। अमजद अली सभासद वार्ड नंबर 01 नगर पंचायत पिरान कलियर ने इस अवसर पर कहा कि वह अपने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और जरूरतमंद बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Related Articles

Back to top button