हरिद्वार

पार्षद ने किया ग्लैमअप ब्यूटी पार्लर सैलून का उद्घाटन

नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज उपनगर कनखल स्थित कृष्णा नगर में भाजपा पार्षद राजेश शर्मा ने ग्लैमर ब्यूटी पार्लर सैलून का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि ब्यूटी पार्लर की शुरुआत करके इसके संचालकों ने रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं, कोरोना काल के बाद रोजगार उपलब्ध कराने की बेहद जरूरत है। उन्होंने ब्यूटी पार्लर के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि वे श्रृंगार करते समय भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें। इस अवसर पर ग्लैमअप ब्यूटी पार्लर सैलून की संचालिका श्रीमती वंदना चौहान ने कहा कि उनका मकसद ब्यूटी पार्लर के जरिए महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार देना है, ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को ब्यूटी पार्लर के माध्यम से हम आगे बढ़ाएंगे और श्रृंगार करते समय हर्बल उत्पादों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि स्वदेशी को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि सबसे प्राचीन भारतीय श्रृंगार कला है, उन्होंने बताया कि इस ब्यूटी पार्लर में पुरुष और महिलाओं के लिए हेयर कटिंग और अन्य सुविधाएं रखी गई है। इस अवसर पर राजेश चौहान, आरती सैनी, निकिता राघव, अमित सैनी, अनुज राघव, राहुल राघव, माही चौहान व सोनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button