हरिद्वार

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जनसभा में उमड़ी भीड़

गगन शर्मा उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में नरेश शर्मा आम जनता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने हरिद्वार के बहादरपुर जट्ट गांव में नरेश शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया। गांव के रविदास मंदिर पर आयोजित इस जनसभा में गांव के ही सैकड़ो लोगो ने दिल्ली के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को सुना। स्थानीय लोगो को सम्बोधित करते हुवे नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ समय से घोषणाएं तो बहुत कर चुकी मगर धरातल पर कुछ नही। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जैसे अब आपके बिजली के बिल लाखो में आ रहे हैं आगामी 2022 में उनकी सरकार बनने पर शिक्षा, चिकित्सा और बिजली के मामले में जनता को पीड़ित नही होना पड़ेगा। दिल्ली सरकार से मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि 20 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उत्तराखंड की जनता रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र बहुत पीछे है। दिल्ली सरकार की सुविधा लेने के लिये आपको दिल्ली जाने की जरूरत नही बस 2022 में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वही सुविधाएं आपको उत्तराखंड में मिलेगी। नरेश शर्मा ने स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनकी जनसभा के समय बिजली आपूर्ति है रोक दी गयी। इससे प्रतीत होता है कि स्थानीय विधायक उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

Related Articles

Back to top button