हरिद्वार

वैश्य समाज परिवार के उत्पीड़न पर सख्त कार्रवाई की मांग की

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने ने श्री अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले बैठक कर जिलाधिकारी से वैश्य समाज के परिवारों का उत्पीड़न और भूमि कब्जे के मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अग्रसेन मार्ग स्थित श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी पराग गुप्ता ने कहा कि हाल ही में ज्वालापुर निवासी वैश्य परिवार के मकान पर कब्जा कर लिया गया था। समाज के लोगों ने मध्यस्थता कर कब्जा हटवाया। लेकिन दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। जोकि चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज देश की तरक्की के साथ समाजसेवा में भी योगदान करता चला आ रहा है। शांतिप्रिय वैश्य समाज का उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उत्पीड़न करने वालों पर पुलिस व प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अशोक अग्रवाल ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा और उत्पीड़न से बचने के लिए वैश्य समाज को एक मंच पर एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न होने पर पूरा समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद करेगा। बैठक में पराग गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनित अग्रवाल, प्रदीप मेहता, रामबाबू बंसल, मयंक कुमार गुप्ता, महावीर प्रसाद मित्तल, गगन गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button