वार्ड नं०-16 में डेंगू को मिलता बढ़ावा, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की उड़ती धज्जियां
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। जहां इस समय डेंगू ने अपना भयंकर प्रकोप दिखा रखा है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते जिले भर में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान चलाया जा रहा है और डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने के साथ-साथ फॉगिंग करवाई जा रही है, जिससे कि डेंगू के लार्वा को नष्ट करते हुए डेंगू के बढ़ते आंकड़े को रोका जा सके। वही एक ऐसा वार्ड है जहां डेंगू को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके चलते क्षेत्र वासियों में रोष पनप रहा है, जी हां हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 16 शिवलोक कॉलोनी की जहां डेंगू को बढ़ावा दिया जा रहा है, और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
जहां सरकार से लेकर जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों से अपील की हुई है कि अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जन मानस को बचाया जा सके पर यहां कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है आप फोटो से भी अंदाजा लगा जा सकते हैं कि किस तरह सफाई व्यवस्था को लेकर फेस 2 क्षेत्र वासियों में सवाल उठ रहे हैं। वही शिवलोक कॉलोनी निवासी दुकानदार ने अपना नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर बताया कि शिवलोक कालोनी में कुछ ही जगह छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे अपने वोट बैंक को मजबूत कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के चार सदस्य डेंगू की चपेट में आ गए अगर समय रहते पूरे शिवलोक कॉलोनी में सही तारीके से डेंगू से निपटने के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया जाता तो आज नतीजा कुछ और होता, क्षेत्र में चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों में पनप रहा रोष देखने को मिलेगा, जिसके चलते चुनाव में इस बार आंकड़े कुछ और होंगे। शिवलोक कॉलोनी क्षेत्र में चर्चा है कि वार्ड नंबर 16 में सफाई व्यवस्था चरम पर होगी या कुछ ही स्थानो पर साफ सफाई कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वाह वाही लूटने का काम किया जाएगा, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताया।