हरिद्वार

हरिहर मंदिर में बांके बिहारी के साथ श्रद्धालुओं ने खेली लठमार होली

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार मे हर्षोल्लास के वातावरण में ब्रज होली महोत्सव मनाया जा रहा है। बृज होली मोहत्सव के चौथे दिवस बृहस्पतिवार को हरिहर मंदिर मे बांके बिहारी जी के साथ हज़ारो श्रद्धालुओ ने लठ मार होली खेली। आचार्य विकास जोशी ने सभी श्रद्धालुओ को कुछ प्रमुख भक्तो के चरित्र सुनाये साथ ही लठ मार होली बृज मे क्यों मनाई जाति है, को लेकर उद्बोधन मे कहा द्वापर मे श्री कृष्ण अपने गोप साखाओ संग नंद गाँव से होली खेलने बरसाना जाया करते थे ओर राधा रानी अपनी सखियो के संग लठ लेकर उन्हे रोकने का प्रयास करती। आज भी इसी भाव को लेकर बरसाने मे नंदगांव से लोग होली खेलने जाते है ओर बरसाने की महिलाये उनपर खूब लाठी भाजती है ओर यह उत्सव दृश्य दिखने लोग दूर दूर से आज भी बरसाने आते है। नाया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा ने बताया की कल लठमार होली हरिहर मंदिर मे मनाई जाएगी। कार्यक्रम मे मुख्य पुजारी स्यालिकराम जोशी, पार्षद मोनिका सैनी, राजीव त्यागी, सुभाष जागड, सचिन बेनीवाल, गोपाल शर्मा, शनिल असीजा, अशोक गिरी, गौरव वर्मा, सुभाष बंसल, दीवाकर भारद्वाज, मयंक चौहान, विनय जोशी, विवेक डबराल, अक्षय, अनंत वर्मा, विशाल मेहरा, विशाल सिबल, अभिषेक बहुखंडी, हरिहर मंदिर महिला संकीर्तन मंडल की महिलाये तथा अन्य बहुत से भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button