रुड़की

नशीले इंजेक्शन का सौदागर चढ़ा कोतवाली रुड़की पुलिस के हत्थे

नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त/सपना चौहान) रुड़की। हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे के सौदागारों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और नशे के सौदागरों के हौसले पस्त कर जेल का रास्ता दिखाने का काम कर रही हरिद्वार पुलिस। वही आज रुड़की क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के संबंध में मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी रुड़की से समन्वय स्थापित किया एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की को निर्देशित किया गया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मनोज मैनवाल के नेतृत्व में समाज में नशे का जहर घोलने वाले सौदागरों तक पहुंचने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सोत बी० एस०आई नितिन सिंह बिष्ट द्वारा अपने मातहत के सहयोग से आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त फिरोज पुत्र अमीर हसन निवासी निवासी सोत मोहल्ला कोतवाली रुड़की को कुल 100 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन LLEEGESIC BUPRENORPHINE के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हुई है। पुलिस टीम कोतवाली रुड़की में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मनोज मैनवाल, एस०आई नितिन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सोत बी०, हेड का० विपिन व का० सुरेश शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button