हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में शुगर मिल के पास बने चर्च रोड के पास एक शव मिलने से सनसनी फेल गई, शव रोड के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला और पहचान कराई गई तो मृतक की पहचान बबलू पुत्र अमरनाथ उम्र 42 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी लोको लक्सर के रूप में हुई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज कुमार ठाकुर का कहना है मृतक व्यक्ति की मौत प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से हुई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है लेकिन फिर भी प्रत्येक पहलुओं पर जांच की जा रही है अग्रिम कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।