हरिद्वार

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने महिला दिवस पर दिया नारी शक्ति के सम्मान का संदेश

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। ड्यूटी के प्रति समर्पण और सख्त कार्य प्रणाली के कारण कभी लेडी सिंघम, तो कभी आयरन लेडी जैसे नामों का संबोधन पा चुकी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की भी गिनती प्रदेश भर के उन चुनिंदा अफसरों में होती है। जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी सख्त कार्यशैली के कारण एक खास पहचान बनाई है। अवैध तरीके से युवा पीढ़ी को नशे की लिप्त में डालकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध दवा विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और उन्हें सलाखों की हवा भी खिलाई है। उनकी सख्ताई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक वो सैकड़ों मेडिकल स्टोर्स को सीज कर चुकी है। जिस क्षेत्र में भी उनका दौरा होता है उस क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में खौफ का माहौल उत्पन्न हो जाता है। वह अपने मेडिकल स्टोर बंद कर भागने को मजबूर हो जाते हैं। आपको बताते चले कि अनीता भारती पिथौरागढ़ के बेरीनाग की रहने वाली हैं‌। उनके पिता एक प्रिंसीपल थे, उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाने में उनके माता पिता कि परवरिश ओर मार्गर्शन की अहम भूमिका रही है। अनीता भारती ने नैनीताल से बी०फार्मा की डिग्री हासिल की, उनके पति भी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी है, जो उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं। अपने दो बच्चों की पढ़ाई, जरूरत और खानपान से लेकर सभी तरह की देखभाल करना हो या फिर नौकरी के प्रति निष्ठावान, सब में अनीता भारती अब तक अव्वल साबित हुई है। माता, पिता और गुरू देवता के प्रति श्रद्धा, प्रेम और सेवा को वह सबसे ज्यादा महत्व देती हैं। उनका कहना है कि किसी भी इंसान कि तरक्की में इन चार की अनुकम्पा और आशीर्वाद जरूरी है। अनीता भारती बताती हैं कि हर महिला को अपनी बेटियो के साथ-साथ बेटो को भी अच्छी परवरिश और संस्कार देने चाहिए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने महिला दिवस के अवसर पर बताया कि आज देश में महिलाएं उच्च कार्य ओर हर क्षेत्र में अव्वल है, देश की सेवा ओर उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही हैं। यहां तक नारी को सम्मान भी मिल रहा है, पर अफसोच इस बात का हैं कि कहीं न कहीं आज भी हमारी नारी बेटियां असुरक्षित हैं, हम सभी को मिलकर इस असुरक्षा को दूर करना है, ओर अपने बेटों को अच्छी सीख देने की जरूरत है, महिलाओं और लड़कियों के प्रति अच्छी दृष्टि रखने की जरूरत है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने महिला दिवस पर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर परिवार में बेटियों को हर कार्य में निपूर्ण, सभी का सम्मान देने और संस्कार की बातें सिखाते है। वही सभी को अपने बेटों को भी बेटियों का सम्मान और अच्छा दृष्टिकोण रखने को जागरूक करें। क्योंकि भारत की संस्कृति में महिलाओं का बड़ा सम्मान है, जिससे देश में बढ़ते महिला शोषण पर अंकुश लग सके। तभी देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर अंकुश लग सकेगा और लड़किया अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएँगी। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ने महिला दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button