नशे के कारोबार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: एसएसआई मनोज गैरोला
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के लादपुर कला गांव में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत हरिद्वार एसएसपी प्रमेद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसआई मनोज गैरोला हल्का प्रभारी एसआई रंजीत नौटियाल ने ग्रामीणों संग नशे की रोकथाम को लेकर चर्चा की साथ ही गांव में नशा करने वालों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने और नशे की तस्करी करने वालो की सूचना तुरंत पुलिस को दिये जाने की अपील भी की गई। वही ग्रामीणों को साइबर क्राइम के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान एस एस आई मनोज गैरोला ने ग्रामीणों को सख्त चेतावनी देते हुए भी कहा कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ भी उसी प्रकार से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जैसे नशे के कारोबारी के खिलाफ की जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है, नशे से दूर रहे और स्वस्थ रहें।