श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दुर्गा महोत्सव की धूम
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। साधना का सर्वश्रेष्ठ समय नवरात्र है। मां भगवती की कृपा से नवरात्र में साधना करने वाले साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसमें तनिक भी संशय नहीं है। नवरात्र के नौ दिन मां भगवती के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। इसलिए साधकों को शांत चित्त मां भगवती में ध्यान लगाकर आराधना करनी चाहिए। बताते चलें कि जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप राजविहार कालोनी फेज-1 जगजीतपुर कनखल में स्थापित श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वामी आलोक गिरी जी महाराज की प्रेरणा से पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी जी महाराज के सानिध्य में विद्वान आचार्य पं सोहन चंद्र ढौण्ढियाल के श्री मुख से श्रीमद् देवीभागवत पुराण का पाठ किया जा रहा है। सांध्यकाल में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती के श्लोक मंत्रो से विशेष हवन अनुष्ठान किया जा रहा है। इस मौके पर बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि समय के साथ परंपराएं बदल रही है। साधना में शोरगुल का कोई स्थान नहीं है। साधना पूर्ण होने पर उत्सव मनाया जाता है। इसलिए नवरात्र व्रत, साधना पूर्ण होने के उपरांत ही उत्सव मनाना चाहिए। इसलिए शास्त्रीय परंपरा के अनुसार दशमी तिथि को धूमधाम से पर्व मनाया जाता है। लेकिन नवरात्र के मध्य में ही शोरगुल वाले कार्यक्रम से बचना श्रेयकर है। दुर्गा पूजा अनुष्ठान प्रांजल शर्मा, आशीष पंत, गोली बाबा, दिनेश कुमार, प्रदुम्न सिंह, हरीश चौधरी, विक्की गैरा, राहुल शर्मा, उमा रानी, गीतांजलि गैरा, शुभनीत, सन्नी, सुधीर शर्मा, अनिता शर्मा, अखिलेश, विनीता, निखिल, नितेश, रवि, अंकुर बिष्ट, विशाल शर्मा, मित्तुल गर्ग, निशांत सहित अन्य भक्तजन जुटे हुए हैं।