हरिद्वार
Trending

हरिद्वार की गूंज: मानवता के उजाले से मनायी दिवाली: हेल्पिंग हैंड

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। इस वर्ष भी हरिद्वार के एक कोने में मानवता की दीपावली के दीप जलाए गए और जिंदगी के अंधेरे में जीवन जीने को अभिशप्त नेत्रहीन बच्चों के साथ दिवाली मनाई गई। कुछ घंटों के लिए ही सही उनकी जिंदगी रोशनी से जगमगा गई। मंगलवार को अजरानंद अंध विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों के साथ हेल्पिंग हैंड परिवार ने दिवाली मनायी। इस अवसर संस्था अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने कहा की विकलांग अपने को कमजोर न समझें। जब तक उनके दिमाग सक्रिय है, वे हर वह चीज़ हासिल कर सकते हैं, जिसकी उन्हें चाह है। पडे ही इनके नेत्र नही है पर उनके हौसले बुलंद कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि दिल में हो जज्बा कुछ कर दिखाने का, तो जलते दीए को आंधी का डर नहीं होता। इन बच्चों के लिए सर्दियों को देखते हुए रामचंद्र यादव और इंदरपाल वर्मा ने बच्चों को गर्म कैप वितरित की, और कहा ये बच्चे आने वाले समय मे देश के लिये मिशाल कायम करेंगे।बच्चों को मिठाई और खाने का समान नरेंद्र चौहान और अभिनव के द्वारा बाँटा गया।इस अवसर पर जितेंद्र, राहुल व आदिश्री आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button