हरिद्वार

शिक्षा मेले का हुआ महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार शिक्षा मेले का आयोजन कनखल के महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें कुंती नमन इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील सैनी ने अतिथि के रूप में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा वाटर साइकल मॉडल, कंप्यूटर मॉडल, फोटोसिंथेसिस, मैथ्स एंगल, हिंदी व्याकरण, नंबर सिस्टम, इंग्लिश ग्रामर के विषयों पर प्रस्तुति दी गई। जिसमे परिधि, खुशी, नमन प्रीत, शिवानी, अमृता, प्रियांशी, ओम, अमन, शिवांश, राजीव, राकेश, अतुल, दीपाली, अनुप्रिया, मोहिनी, मनीषा, निशा, संजोली, रितिका, नितिका, अवनी, यूनिका, खुशवंश, प्रिंस, हर्षित, देव आदि छात्र छात्रा अव्वल रहे। इस अवसर पर सुनील सैनी ने कहा कि यह विद्यालय 33 वर्षों से सेवा भाव से शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जा रही है। ये एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। यहां शिक्षा मेले पर अतिथि के रूप में सम्मान का अनुभव कर रहा हूं। प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने अतिथि का शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा जगत से जुड़े अतिथि का आगमन होता है तो ये प्रोत्साहन देता है। विद्यालय प्रशासक अमित शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे शिक्षाविद सुनील सैनी अतिथि रहे। छात्र छात्राओं द्वारा तकनीकी पहलू से मॉडल्स का निर्माण किया गया, कार्यक्रम का पूरा विवरण विभाग को प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपस्थित जनों में शालिनी जेटली, ऋतु भागी, आशा शर्मा, डिंपल कश्यप, नीलम, रीना, ज्योति, प्रीति, लता आदि शिक्षिकाएं रहीं, व्यवस्थाओं में गोविंद मिश्र, अनुराधा, संतोष आदि रहे।

Related Articles

Back to top button