लक्सर में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, लाखों लोगों ने देश में अमन चैन की मांगी दुआएं
सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां आज पूरे भारतवर्ष में ईद के त्योहार पर जगह-जगह रौनक देखने को मिल रही है तो वही लक्सर में भी ईद उल फितर के त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बता दें आज सुबह 9 बजे लक्सर के बसेड़ी गांव की ईदगाह में आसपास के क्षेत्रो के दर्जनों भर गांव से आए लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की ईद उल फितर की नमाज मुफ्ती रिजवान अहमद द्वारा अदा कराई गई, और देश मे अमन चेन की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर मुफ्ती रिजवान अहमद ने कहा की ईद उल फितर का त्यौहार खुशियों का पैगाम लेकर आता है जिसे आपस में खुशियों के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी वजह से किसी को कोई परेशानी ना हो यही खुशनुमा इस्लाम का पैगाम है जो आपस में एक दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत से रहने का पैगाम देता है।