हरिद्वार

हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले स्कॉर्पियों कार सवार बदमाशों और ज्वालापुर पुलिस के बीच मुठभेड़

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और एक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र सराय रोड़ स्थित मंडी के बाहर शनिवार को दोपहर गुरूकुल कांगड़ी समविवि के बी फार्मा के तृतीय वर्ष के छात्र शामली निवासी उज्जवल मलिक पर काले रंग की स्कॉर्पियों सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले स्कॉर्पियों कार सवार बदमाशों और ज्वालापुर पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान ने एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 05 बदमाश फरार हो गये।


घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी समेत एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई। दोनों बदमाशों की पहचान निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली और उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ उ.प्र. के रूप में हुई है, जिनमें निष्कर्ष घायल हुआ है। बताया जा रहा हैं कि छात्र उज्जवल अपने दोस्त से मिलने जुर्स कंट्री ज्वालापुर निवासी दोस्त से मिलने गया था, इसी दौरान स्कॉर्पियों सवार नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर जानलेवा हमला करते हुए हवा में फायरिंग कर फरार हो गये थे। पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियों सवार बदमाशो की तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा हैं कि रात को बदमाशों और पुलिस के बीच कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मुठभेड हो गयी।


वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि दोपहर की घटना क्रम को लेकर पुलिस काले रंग की स्कॉर्पियों कार की तलाश में जुटी थी। ज्वालापुर पुलिस आज रात को पुल जटवाड़ा के पास चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान संदिग्ध काजे रंग की स्कॉर्पियों कार देखी गयी। जिसको रोकने का प्रयास किया गया, तो कार चालक पुलिस का बैरिकेट तोड़ कर नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए स्कॉर्पियों कार का पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि 5 बदमाश फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button