हरिद्वार

शौकीन लोगों ने गंगा घाटों को बना डाला पालतू कुत्तों को सैर सपाटा कराने का स्थल

खतरनाक कुत्तों को पवित्र गंगा घाटों पर देख श्रद्धालु हो रहे भयभीत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में दिन भर लाखों श्रद्धालु पतित पावनी गंगा नदी में स्नान करने आते हैं जिसमें हरकी पैड़ी घाटों पर व आस पास के अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन कुछ रहीस जादों ने पवित्र गंगा घाटों को सैर सपाटे का स्थान बना लिया है , जिससे पवित्र मां गंगा की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। वहीं चर्चा है की खड़खड़ी भूपतवाला क्षेत्र में स्थित सर्वदानन्द गंगा घाट एवं अन्य घाटों पर कुत्तों को पालने वाले शौकीन खुलेआम खतरनाक कुत्तों को सैर सपाटा कराने आते हैं, जिससे गंगा घाटों पर स्नान करने वाले व पूजा अर्चना करने वाले लोगों को काफी दिक्कत उत्पन्न होती है, तो वहीं छोटे छोटे बच्चों को भी डर बना रहता है वहीं गंगा आरती के समय पालतू कुत्तों को घूमते हुए देखे जा सकते हैं जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं चर्चा है की कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें खतरनाक पालतू कुत्तों ने छोटे छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाया है। वहीं हरिद्वार के गंगा घाटों पर खुलेआम खतरनाक कुत्तों को देख कर श्रद्धालुओं को स्नान करने व पूजा अर्चना करने में डर बना रहता है व श्रद्धालु खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर पालतू कुत्तों को लाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिससे पवित्र गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो व श्रद्धालुगण सुरक्षित गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर सकें।

Related Articles

Back to top button