दो के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्रवाई, एक बताया जा रहा जनप्रतिनिधि का करीबी
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनप्रतिनिधि के करीबी व एक अन्य अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई। उक्त् अभियुक्तगण एक सुसंगठित गिरोह बनाकर अवैध असलहा रखकर जनपद में बेखौफ होकर अपहरण, लूट एवं किसी भी समय किसी भी व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास करने जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहे हैं, जिनके विरुद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपितों प्रशांत राणा पुत्र मनवीर सिंह राणा निवासी पुरानी तहसील, रुड़की कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार व प्रभात कश्यप पुत्र संजय कश्यप, निवासी माता वाला बाग, पुरानी तहसील, रुड़की कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरोध कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजे गए दो आरोपितों में एक प्रशांत राणा काफी समय से नगर जनप्रतिनिधि का करीबी रहा है, और उसकी सक्रियता विभिन्न कार्यकर्मों में अक्सर देखी गई। पुलिस टीम में एसएसआई जहांगीर अली, एसआई अशोक सिरस्वाल, आनंद मेहरा, अउनि आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल लखपत सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही खुद को विधायक प्रतिनिधि बताने वाला अनीस अहमद भी करोड़ों रुपए की जमीन के धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।