रुड़की

ढंडेरा में निकली भव्य कलश यात्रा, कलयुग में अच्छे बुरे कर्मों का मिलता है फल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। ढंडेरा में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि केवल भागवत प्राप्ति से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। भव्य कलश यात्रा ढंडेरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जो लक्सर रोड, अशोकनगर तथा ढंडेरा के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि कलयुग में विश्व के कल्याण हेतु धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है और भागवत कथा एक ऐसा माध्यम है, जिसके सुनने से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण संभव है।कथावाचक बद्रीश महाराज ने कहा कि भगवान से जुड़े और भगवान की भक्ति करें।सनातन धर्म से जुड़ना और ईश्वर की भक्ति करना ही भगवान की प्राप्ति का सबसे आसान मार्ग है। कार्यक्रम संयोजक चंद्र मोहन कुलाश्री व आशा कुलाश्री ने कहा कि विश्व कल्याण के उद्देश्य से इस कथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनने से मानव के समस्त पापों का नाश होता है।उन्होंने कहा कि कलयुग में अच्छे बुरे कर्मों का फल तुरंत मिलता है, इसलिए धार्मिक कार्यों का आयोजन अधिक से अधिक करना चाहिए, उसका फल भी वैसा ही मिलेगा। इस अवसर पर शीतल, सरिता कुलाश्री, सुशील ध्यानी, वैष्णवी, पूजा देवी, पारुल, आराधना, प्रतिभा, देवरानी, सरस्वती रावत, मितुशी, जानकी प्रसाद, मंगलानंद, सतीश नेगी,भरत, सुमिता, प्रकाश चंद्र, राकेश चौहान, हेमंत बड़थ्वाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button