हायर ने इनोवेटिंग ‘इन इंडिया, फॉर इंडिया’ के 20 सालों का जश्न मनाया
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ग्लोबल मेजर अप्लायन्सेज़ ब्राण्ड हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने भारत में अपनी स्थापना की 20वीं सालगिरह का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के लिए इनोवेशन तथा ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘मेड फॉर इंडिया’ के लिए हायर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर हायर इंडिया ने ओएलईडी और क्यूएलईडी टीवी, सुपर हैवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज़, किनॉची ब्लैक एयर कंडीशनर, वॉग एवं स्मार्ट कन्वर्टीबल रेफ्रीजरेटर्स, वॉशर और ड्रायर फ्रंट लोड मशीन, कमर्शियल रेफ्रीजरेशन सोल्युशन्स एवं कमर्शियल एयर कंडीशनर्स के लॉन्च के साथ अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है। एनएस सतीश, प्रेज़ीडेन्ट, हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने कहा, की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है, जो उपभोक्ताओं, साझेदारों एवं कर्मचारियों के साथ हमारे गहरे रिश्ते को दर्शाती है। इस अवसर पर नए दृष्टिकोण मोर क्रिएशन्स, मोर पॉज़िबिलिटीज़ का अनावरण भी किया है। यह दृष्टिकोण उपभोक्ताओं के जीवन को प्रभावी, आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।