Blog

हरिहर मंदिर में श्रद्धालुओ ने खेली लड्डू मार होली

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार मे मनाई जा रही बृज होली मोहत्सव के पंचम दिवस पर हरिहर मंदिर मे बांके बिहारी जी के साथ हज़ारो श्रद्धालुओ ने लड्डू मार होली खेली। भगवताचार्य विकास जोशी ने सभी श्रद्धालुओ को कुछ प्रमुख रसिक जनों के चरित्र सुनाये साथ ही लड्डू मार होली बृज मे क्यो मनाई जाती है ? इसको लेकर उद्बोधन मे कहा द्वापर मे बरसाने से वृषभानु ने समस्त गोकुल वासियो को होली खेलने के लिए बरसाना आमंत्रित किया और यह आमंत्रण जब नन्द बाबा को प्राप्त हुआ तो उन्होंने उसे स्वीकार किया, और कुछ पुरोहितो को बरसाने लड्डू ओर आमंत्रण पत्र के साथ भेजा। बरसाना वासियो को भी नन्द भवन मे होली का आमंत्रण लेकर जब पुरोहित बरसाना गये तो वहाँ वृषभानु ने उनका स्वागत किया ओर खूब रंग गुलाल लगया। जिसे देख सब उन्हे गुलाल ओर रंग डालने लगे पुरोहितों के पास गुलाल नही था तो जो आमंत्रण के साथ वह लड्डू वृषभानु ओर बरसाने वासियो के लिए लाये थे उन्होंने उन्ही लड्डूओ को फेक फेक कर मारना प्रारम्भ कर दिया तभी से यह लड्डू मार होली प्रारम्भ हुई। नाया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा ने बताया की कल केसर इत्र की होली हरिहर मंदिर मे मनाई जाएगी। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्या पुजारी स्यालिकराम जोशी, पार्षद मोनिका सैनी, राजीव त्यागी, सुभाष जागड, सचिन बेनीवाल, गोपाल शर्मा, शनिल असीजा, अशोक गिरी , गौरव वर्मा, सुभाष बंसल, दीवाकर भारद्वाज, मयंक चौहान, विनय जोशी, विवेक डबराल, अक्षय, अनंत वर्मा ,विशाल मेहरा, विशाल सिबल, अभिषेक बहुखंडी, हरिहर मंदिर महिला संकीर्तन मंडल की महिलाये तथा अन्य बहुत से भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button