लक्सर

विधिक साक्षरता शिविर में पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर लिया भाग

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (247)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के निरंजनपुर मे आज विधिक साक्षरता, दिव्याग प्रमाण पत्र व वृद्धा पेंशन सहित रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जो लोगों के लिए लगातार लाभान्वित हो रही है, और आम आदमी इन योजनाओं से लाभ उठा रहा है बीजेपी सरकार वह सरकार है। जो आखिरी छोर तक विकास करने में लगी है सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब व्यक्ति को मिल रहा है सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी से यहां के सभी सरकारी स्कूलों और जिन्हें सरकार से सहायता प्राप्त है ऐसे स्कूलों की एक सूची मांगी गई है हम लोग शिक्षा पर खर्च करेंगे हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में बुद्धिमता की कमी नहीं है उनके अंदर जो झिझक है, उसे दूर करने की जरूरत है हाल ही में ढंढेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिले खाली गैस सिलेंडर को लेकर उन्होंने कहा कि एक अलग से दंड के प्रावधान की जरूरत है क्योंकि एक रेल में हजारों लोग यात्रा कर रहे होते हैं मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार इस पर विचार कर रही होगी सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी तमाम सुरक्षा एजेंसी उस पर काम कर रही है रक्तदान को लेकर कहा उत्तराखंड में कभी कहीं किसी भी मोड़ पर रक्त की कमी नहीं आई है हमारे प्रदेश में रक्तदान करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है सभी खुश होकर रक्तदान करते हैं जो समय पर किसी की जान बचाने के काम आता है।

Related Articles

Back to top button