हरिद्वार

हरिद्वार एसएसपी खुद उतरे मैदान में, पुलिस टीम के साथ लिया जायजा, कोविड के प्रति किया जागरूक

वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत खुद मैदान में उतर कर क्षेत्र का जायजा लिया और पुलिस टीम के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को सतर्क किया। जनपद हरिद्वार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम मे जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के तेजी से बढ़ते आकडों एवं नए वेरिएंट ओमीक्रान के तीव्र संकम्रण के दृष्टिगत जनता को जागरुक करते हुए मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत खुद मैदान में उतर कर स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण पर रहते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। जिन लोगों द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन नही किया जा रहा है, उनके विरुद्ध मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी, सी०ओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button