महिला क्रिकेट अंडर-15 का हिस्सा बनी हरिद्वार की रजनी
छतीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय टूनामेंट में उत्तराखण्ड की टीम से खेलेंगी रजनी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार की एक और होनहार बिटिया राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाने जा रही है। रोशनाबाद निवासी गिरीश चन्द्र मिश्रा की बेटी रजनी मिश्रा महिला क्रिकेट अंडर-15 में राज्य महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगी। इससे पूर्व कनक अंडर-19 में उत्तराखंड की टीम की सदस्य है। छतीसगढ़ के रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय टूनामेंट के लिए रजनी मिश्रा का चयन हुआ है।ऑक्सफोर्ड नाइन टी नाइन क्रिकेट एकेडमी से प्रतिशिक्षित विलक्षण प्रतिभा की धनी रजनी हाल ही में देहरादून में हुई चयन प्रक्रिया में सफल होकर राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए चुनी गई है। एकेडमी के कोच अनुराग जैन ने बताया कि रजनी की रग रग में क्रिकेट बसा है। क्रिकेट के प्रति रजनी का जुनून उसे एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा। उन्होंने बताया कि रजनी छोटे समय से ही अच्छा खेला करती थी। उसकी प्रतिभा को एकेडमी के कुशल प्रशिक्षण ने निखार दिया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड व हरिद्वार का नाम रोशन करेगी। कोच अनुराग जैन ने रजनी को बधाई देते हुए कहा कि कनक की तरह ही रजनी विलक्षण प्रतिभा की धनी है। हमे पूरा विश्वास है। कि वो आगे चलकर अपने शहर हरिद्वार व देश का नाम रोशन करेगी। रजनी सीधे हाथ से उम्दा बल्लेबाजी के साथ ही एक बेहतरीन गेंदबाज भी है। राज्य महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 में रजनी ऑलराउंडर के रूप में शामिल हुई है। इस अवसर पर रजनी मिश्रा ने इसका पूरा श्रेय अपने परिवार व कोच अनुराग जैन को दिया।