हरिद्वार

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 32 ने किया रक्तदान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल, सजनपुर पीली श्यामपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त के द्वारा किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों OPD रही। शिविर के दौरान रक्तदान शिविर में 150 लोगो ने रक्त दान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और 32 लोगो ने रक्त दान किया। इस मौके पर श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के सहायक प्रबंधक बाबा देवदास महाराज ने बताया कि हाॅस्पिटल के संचालक बाबा बालकदास महाराज की प्रेरणा से प्रत्येक रविवार को श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हास्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ दवाईयां भी वितरित की जाती है। वहीं सभी शारीरिक जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाती है। इस कड़ी में भगवान विश्वकर्मा जयंती के साथ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के संयुक्त अवसर पर रविवार, 17 सितंबर को ब्लड बैंक , हरिद्वार के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है। आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।‌ हास्पिटल प्रबंधन की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान की अपील की गई थी। ताकि डेंगू से पीड़ित मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स आदि उपलब्ध कराया जा सके। इस कड़ी में करीब 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर को सफल बनाने में देवदास महाराज, डॉक्टर शेखर कुशवाहा, डॉक्टर इसरार अहमद, डॉक्टर नरेश सिंह, डॉक्टर नितिन, डॉक्टर संजीव तोमर, डॉ बृज बिहारी शर्मा, डॉक्टर अक्षय चौहान, डॉक्टर चेतना चौहान, सीताराम, प्रशांत कुमार (P.R.O), सुशांत कुमार, नीरज आदि तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।

Related Articles

Back to top button