हरिद्वार

महिला बंदियों की स्वास्थ्य जांच के लिए किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कैदियों की स्वास्थ्य जांच जरूरी: डॉ० विशाल गर्ग

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल व नूतन ओजस हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर कैदियों के स्वास्थ्य जांच कर परामर्श व दवाईयां वितरित की गयी। नूतन ओजस हाॅस्पिटल की डा.रागिनी अग्रवाल व नर्सिंग स्टाफ सर्बिया, सानिया व शादान ने मरीजों की जांच की। इस दौरान रोटरी क्लब कनखल के प्रोजेक्ट चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कारागार में सजा काट रहे कैदियों की स्वास्थ्य जांच समय समय पर जरूरी है। कैदी कई तरह के रोगों से घिर जाते हैं। मानसिक व शारीरिक तनाव के कारण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व परामर्श दिया जाना नितांत जरूरी है। शिविर में 65 महिला बंदियों के स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श व दवाईयां दी गयी। जेल अधीक्षक मनोज आर्य समय समय पर जेल में कैदियों के मनोभावों में परिवर्तन के लिए कई प्रकार के सकारात्मक धार्मिक व सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करते हैं। जिससे कैदियों में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भावना विकसित होती है। क्लब के अध्यक्ष चेतन घई ने कहा कि जेल में बंद कैदियों की सेवा के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर में विशेष रूप से महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की और से सिलाई, मशीन, गीजर, स्वेटर, कंबल भी प्रदान किए गए। रोटरी क्लब लगातार जनसेवा के अभियान चला रहा है। चिकित्सा शिविर का आयोजन करने पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने रोटरी क्लब कनखल व नूतन ओजस हाॅस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कारागार में बंद कैदियों की मनोदशा में बदलाव लाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने से बंदियों को लाभ होगा। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग, विश्वास सक्सेना, अंकित, विवेक गर्ग, मनोज सुबुद्धि, आशीष सप्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button