हरिद्वार

खानपुर विधायक कार्यालय पर फायरिंग मामले में एसएसआई पर गिरी गाज, एक दरोगा को किया सस्पेंड

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय व आवास पर एक महीने पहले फायरिंग के मामले में चल रही जांच को लेकर रुड़की एसएसआई को लाइन हाजिर करते हुए एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा (आईपीएस) एसपी जितेंद्र मेहरा को जांच अधिकारी बनाया हुआ है, जिसमें खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय, आवास पर 26 जनवरी के दिन फायरिंग की घटना के उपरांत तत्काल मौके पर न पहुंचने व घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को समय से न देने के आरोपों के चलते एसएसपी ने इन दोनों उप निरीक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि खानपुर विधायक कैंप कार्यालय और आवास पर फायरिंग की जानकारी और अधिकारियों को सूचना न देने के चलते उप निरीक्षक रुड़की धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजी व उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button